नीमचक बथानी एसडीओ केशव आनंद व अतरी विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव ने गुरुवार को मृतक मिस्टर कुमार के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया है। गौरतलब है की बुधवार की सुबह बरैनी गांव के कुंदन राम के 10 वर्षीय पुत्र मिस्टर कुमार की मौत गौरा गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान आहर मे डूबने हो गई थी।