जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पंचायत भवन,सिसवाखुर्द,विकास खण्ड नौगढ़ पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया गया।बुधवार कोनिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा एएनएम से गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। गर्भवती महिला की अपने सामने जिलाधिकारी द्वारा जांच कराया गया।