जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी नंदकिशोर रामगढ़ में रहकर काम करता है। बीते 7 अगस्त को उसके व्हाट्सएप में आये हुए एक लिंक में क्लिक किया। क्लिक करते ही उसका मोबाइल बंद हो गया और सिम ने काम करना भी छोड़ दिया। मोबाइल खुलने के बाद सिम ने काम करना छोड़ दिया। शनिवार करीब 3 बजे एसआई दीपक कार्की ने बताया कि मामले में शिकायत साइबर सेल को भेज दी गई है।