शनिवार को 2:30 बजे जगाधरी से कांग्रेस के विधायक चौधरी अकरम खान ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि जब बरसात शुरू हुई तब सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ राहत कार्यों को शुरू किया गया। हर साल में विधानसभा में इस आवाज को उठाते हैं मगर सरकार इस और कोई संज्ञान नहीं लेती। जिसका खामियाजा यमुना के साथ लगते गांव की जनता को भुगतना पड़ता है।