रानीवाड़ा पुलिस ने 2 युवकों के कब्जे से 44.48 ग्राम स्मैक जब्त किया। साथ ही दोनों युवक मैत्रीवाड़ा निवासी दशरथकुमार पुत्र रगाराम प्रजापत और अशोककुमार पुत्र मागाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रानीवाड़ा से रानीवाड़ा खुर्द के बीच रास्ते पर बाइक सवार दो लोगों की तलाशी ली तो उनके पास एक पॉलीथिन की थैली में कुल 44.48 ग्राम स्मेक बरामद हुई।