गुरुवार को इटारसी के केसला ब्लॉक की सुखतवा नदी में नहाने गए एक दादा और उनका 6 वर्षीय पोता डूब गया। घटना शाम की है। देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।रात 8 बजे केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि होशंगाबाद से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है। टीम नदी में दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।