अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता साक्षरता रैली पोहरी नगर मे निकली गई। रैली का आयोजन सोमवार दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जय स्तम्भ चौराहे पहुँची ओर बापिस विद्यालय प्रांगण में समापन किया गया। इस अबसर पर साक्षरता की शपथ ली गयी।