मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम सरौली में एक 50 साल पुराने मकान को स्थानिक दबंग महंत जगदीश दास उर्फ गुड्डू महाराज की सहमति से मनीष तिवारी पिता भगवान दास ने जेसीबी से गिरवा दिया है। इस मामले पर पीड़िता मीणा पतियों मणिकांत दाहिया ने पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है।