कौरू मोहम्मदपुर के रहने वाले प्रेम सागरमंगलपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार को गांव के रंजीत,अनीश मेरे आम के पेड़ की डालियां काट रहे जानकारी होने पर जब मैं इसका विरोध किया तो वह लोग गाली गलौज करने लगे और इतना नहीं उक्त लोगों ने मेरे साथ लात गस से जमकर मारपीट कर दी। तथा पुना सोमवार को उसी पेड़ को उक्त लोगों ने जड़ से काट दिया