उमरिया जिला के बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम डोगरगंवा मे कृष्णाकुमार यादव पिता मुलाई यादव उम्र 45 वर्ष के साथ गाँव के ही शोभा यादव एवं अंगद यादव ने मामूली विबाद पर मारपीट करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित के शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक. 405 ऑब्लिक 2025 पर बिजनेस की धारा 296,115,2,3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।