जिलाधिकारी प्रयागराज ने IGRS रैंकिंग में सुधार लाने हेतु की समीक्षा बैठक।प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में SDM फूलपुर,SDM सोराव को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश।वही SDM मेजा बारा, कोराव, तहसीलदार मेजा, फूलपुर, व सोराव को कारण बताओ नोटिस जारी। मंगलवार लगभग 02 बजे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया बैठक।