बिरसिंहपुर में बहन के यहां से भाई अतुल जोशी बाइक से अपने घर गांव मरौंहा आ रहा था । बाइक जैसे ही डोमहाई के पास पहुंची सामने से आ रही बेलगाम बोलेरो बाइक को ठोकर मारते हुए भाग खड़ी हुई । एक्सीडेंट में अतुल बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया । शनिवार की रात 10 बजे एंबुलेंस से घायल अतुल को सतना जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका दवा इलाज किया जा रहा है ।