प्रखंड में चोरों ने दो गांवों को निशाना बनाया। इटवां और कनौसी गांव में चोरों ने एक ही रात में वारदात को अंजाम दिया। इटवां गांव में नरेश यादव के घर चोर छत के रास्ते घुसे। उन्होंने छोटी बहू की अलमारी और बक्से को तोड़कर नकद और कीमती सामान चुरा लिया। परिवार को रविवार सुबह 6 बजे चोरी का पता चला। कनौसी गांव में गणेश साव की दुकान में चोरी हुई।