मुसाबनी के जादूगोड़ा की बेटी सुमिता टुडू ने जादूगोड़ा औऱ मुसाबनी का मान बढ़ाया है। सुमिता ने एक्सएलआरआई परिसर में सांस्कृतिक संस्था “ताल” द्वारा आयोजित मिस ईस्ट इंडिया फैशन शो 2025 में में अपनी सुंदरता और आत्मविश्वास का अनूठा प्रदर्शन कर मिस ईस्ट इंडिया का खिताब अपने नाम किया है।