साइबर अपराध और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के विरुद्ध फतेहाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन एप्स के ज़रिए अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करता था। सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह ने जानकारी दी।