राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार करीब 11:00 से लोढ़िया खुर्द पंचायत के दुबराजपुर गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अगवाई राजस्व कर्मी पंकज कुमार ने की। सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। इस दौरान कुल 197 रैयतों ने अपना आवेदन जमा किया। जिसमें नामांतरण, दाखिल खारिज, खाता सुधार सहित अन्य मामले शामिल थे।