बाके बिहारी नगरी वृन्दावन में बाढ़ से हालत बेकाबू, घाटों से सड़कों तक पानी बना आफत,खादर में बनी कॉलोनियों सैकड़ों मकान डूबे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वृंदावन में यमुना से सटी दर्जनों कॉलोनियों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है।