पुलिस को दी अपनी शिकायत में रामेश्वर वासी गांव संघौर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके टयूबवैल के कोठा से तार कोई अज्ञात चोरी चोरी करके ले गये है। जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच की गई। टीम ने टयूबबैल से तार चोरी करने के आरोप में रोबिन वासी संघौर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।