रोहतक। शहर के सेक्टर-1 में पैकेजिंग मैटेरियल फैक्टरी के मालिक उद्यमी संजय गुप्ता के घर पर उनकी नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर परिवार को डेढ़ घंटे बंधक बनाया। उद्यमी की पत्नी को बुरी तरह पीटा व पेचकस दिखाकर डराया। आराम से पूरा घर खंगाला और शाम 4 बजे 35 लाख के गहने व 10 लाख की नकदी ले गए। नेपाल की रहने वाली नौकरानी रीमा को परिजनों ने 1 महीने रखा था।