लालगंज प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महा- अभियान के अंतर्गत जलालपुर, सिरसा वीरन, पौड़ा मदन सिंह पंचायत में शिविर लगाया गया। जिस दौरान आम लोगों के जमीन से संबंधित दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, रकवा, लगान या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि रह गई है तो उसकी सुधार या जमाबंदी पूर्वजों के नाम से है तो उसकी सुधार किया जा रहा है। वहीं नगर क्षेत में फॉर्म