दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज स्थित एक महिला ने ककरा पुल से नदी में कूदने का प्रयास किया। शुक्रवार सुबह महिला घर से निकाल कर ककरा पुल पर पहुंची। वही पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया। पुलिस कर्मियों ने तुरंत भाग कर महिला को पकड़ लिया और रेलिंग से नीचे उतरा।