देवास में आज शनिवार को बिन्जाना ईंट भट्टी क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी युवती पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे युवती घायल हो गई और बेहोश भी हो गई। उसे उपचार हेतु देवास के जिला अस्पताल में लाया गया है जहां पर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताएं कि युवती का नाम निकिता है।