शनिवार शाम 5:00 बजे एसडीओपी अजय सागर ने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि खकनार के जंगल से अवैध रूप से एक ट्रक में जलाऊ लकड़ी के परिवहन होने की सूचना मिली जिसको पकड़ा उसके पास से केवल 12 घन मीटर की टीपी थी लेकिन उसमें 29 घन मीटर महुआ नीम की जलाऊ लकड़ी को जब्त किया है कार्रवाई की जा रही है।