बिंद प्रखंड के छह पंचायतों में ताजनीपुर, कथराही, जमसारी, लोदीपुर, जहाना और उत्तरथु में हाल ही में आई बाढ़ और भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें जलमग्न हो गई थीं। इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। किसानों की इस कठिनाई को देखते हुए कृषि विभाग ने कृषि इनपुट अनुदान वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इन पंचायतों के प्रभावित किसानों को राहत देने का निर्णय लिया