पौड़ी के जितेंद्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग, भीम आर्मी से जुड़े सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग उठाई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली की वजह से ही जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।