गुना में बमोरी विधानसभा से 2 सितंबर को बदहाली की तस्वीर सामने आई। ग्राम पंचायत राई के ग्राम बगोनिया में 80 वर्षीय सुरता सिंह बारेला की बीमारी से मौत हो गई। सुबह से बारिश जारी थी ग्रामीणों ने इंतजार के बाद बरसते पानी में खुले आसमान के नीचे मुश्किल से अंतिम संस्कार किया। पेट्रोल डीजल के सहारे चिता को आग नसीब हुई। ग्रामीणों बोले, गांव में मुक्तिधाम नही है।