शाहपुर थाना क्षेत्र के करह गांव के ग्रामीणों ने 6 पेटी अबैध शराब पकड़ी है।दो लोग बाइक से पैकारी कर गांव-गांव शराब पहुचाने जा रहे थे।जैसे ही करह गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने बाइक सबारो को पकड़ लिया और तलाशी दौरान 6 पेटी शराब बाइक में लोड पाई गई है।जिसका वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।सूचना मिलने उपरांत मोके पर पुलिस भी पहुंची है।