राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर छाँवटी के साथ कारशा में सफ़र करना खतरनाक बना हुआ है शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही लागतार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है जिसके कारण लुहरी आनी और कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही बाधित है। उधर एनएच के रामपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि एनएच को बहाल करने की कवायद जारी है।