जिला मंत्रणा कक्ष के सभागार में बुधवार की पूर्वाह्न 11,31 पर महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय द्वारा दो से 12 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।