चौरी चौरा थाना क्षेत्र के जोधपुर निवासी दुर्गेश पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम अपने गांव के दोस्त सतीश कनौजिया के साथ भौवापार चौराहे पर खड़े तभी आधा दर्जन लोग हम और हमारे दोस्त पर हमला कर दिए और उसमें एक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा और रॉड से हमला कर दिए और रॉड से मेरे दोस्त सतीश कनौजिया के दाएं हाथ पर हमला किया।