शनिवार को सुबह से ही उसावां कस्बे में यूरिया खाद्य को लेकर शाम 5 बजे तक भारी भीड़ लगी रही। भारी भीड़ के चलते पुलिस सुरक्षा में खाद वितरण की गई। इफको केंद्र प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि कि यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा है। 2 हजार कट्टे खाद से 14 सौ कट्टे वितरण किए गया है।