टिब्बी क्षेत्र के मसीतांवाली हैड चौराहे पर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान नेता मनीष बुरड़क ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों के खातों में मुआवजे की राशि नहीं आई है ।