मुनस्यारी मिलम बीआरओ मोटर मार्ग रडगाडी के पास भूस्खलन होने से मोटर मार्ग बंद हो गया था। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम दानू ने आज जिला मुख्यालय में ADM को ज्ञापन सौंपकर बीस 20 दिन से बंद मोटर मार्ग खोलने की मांग करते हुए कहा कि स्थानीय लोग, भेड़ पालक, पर्यटक ,माइग्रेशन में गए लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।