लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के उमरा गांव में बीती देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब चंदौली जनपद की पुलिस टीम को ग्रामीणों ने चोर समझकर दौड़ा लिया और घेरकर मारपीट पर आमादा हो गए। बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र की पुलिस सिविल ड्रेस में एक युवक-युवती के फरार होने के मामले की जांच के सिलसिले में उमरा गांव पहुंची थी।