श्योपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार दोपहर 12 बजे श्योपुर के सेंट पाइस मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण और धार्मिक विवाद को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रिंसिपल जॉन जेवियर ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि स्कूल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हो रही।