राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में निदेशक एडीजी आर. मल्लर वीजी ने मंगलवार की दोपहर करीब 12.10 बजे जीविका दीदी रसोई का उदघाटन किया. यह राजगीर अनुमंडल का तीसरा और जिले का सातवां जीविका दीदी की रसोई है. इस रसोई का संचालन हरियाली जीविका महुअल्ला संकुल संघ, छबिलापुर द्वारा किया जायेगा