संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर मोड़ के पास गुरुवार शाम 6 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घायल युवक की पहचान भोंदल पुत्र स्व. पीताम्बर पासी, निवासी रैया देह माफी, थाना चरवा के रूप में हुई। पुलिस जांच में जुटी!