राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत गोगाथला ने नशामुक्त और टीबी मुक्त गाँव बनाने का लिया संकल्प, सैकड़ो ग्राम वासी रहे उपस्थित। गाँव को नशा मुक्त बनाने के लिए गोगाथला में जागरूकता बैठक ग्राम पंचायत गोगाथला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रशासक छोगालाल सालवी ने की।