लघु उद्योग भारती के सदस्यों की आलीराजपुर जिले के ग्राम लक्ष्मणी में बैठक रविवार शाम 5:00 बजे सम्पन्न हुई। द्विप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिला कार्यकारिणी की घोषणा की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।जिसमें जिलाध्यक्ष आशुतोष सोमानी (निखिल), उपाध्यक्ष दीप्ति सोनी, मयंक माहेश्वरी, पंकज भयड़ीया, सचिव विपुल गुप्ता आदि को दायित्व सोपा गया है।