कैरो थाना परिसर में बुधवार शाम 5:00 बजे करमा पर्व और ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न गांवों में होने वाले आयोजनों की विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गई। कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी ने कहा कि इन बैठकों का उद्देश्य त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील करना है।