आलीराजपुर जिले के जोबट तहसील की ग्राम पंचायत कोल्याबयड़ा के मुड़ी फलिया रोड की हालत खराब हो चकी है। सोमवार शाम 6: 00 बजे के लगभग इसी जर्जर सड़क पर एक एम्बुलैंस फंस गई। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंच ने में परेशानी हुई। गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई गंभीर मरीज नहीं था। सड़क पर हो रहे कीचड़ में फंसी एम्बुलेंस को धक्का मारकर निकालना पड़ा।