पानीपत शिवाजी स्टेडियम में रविवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिले भर से पहुंचे खिलाड़ियों, कोचों, स्कूली बच्चों और खेल प्रेमियों ने मेजर ध्यानचंद को याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि रहे।