कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में वृत वैढन , देवसर एवं सरई के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान विभिन्न गाँव में 07 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । कुल 24 025 रुपये की सामग्री जप्त किए गए।