आगम उपासिका,प्रखर वक्ता,वात्सलय निधि गणिनी आर्यिका श्री सुभूषणमती माताजी की 41वी रूबी दीक्षा जयंती के पावन अवसर पर सोमवार दोपहर 12 बजे प्रभाशंकर पंड्या स्नातकोतर महाविद्यालय में प्रबंधक विशेष पंड्या की अध्यक्षता, प्रांतीय संयोजक कमलेश कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य,समाजसेवी अजीत कोठिया के विशिष्ट आतिथ्य आयोजित समारोह में 14 वीं राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता हुई।