थाना के महेशवारा पंचायत के नौलखा में बीते रात बदमाशों के तांडव से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस सिलसिले में वार्ड सदस्य शांति देवी और प्रमिला देवी ने थाना में अलग-अलग कांड दर्ज करावा के आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि उपरोक्त लोग रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बीते रात गांव में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की।