सीहोर: शहर के कोतवाली चौराहा और मैन मार्केट में लगा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, वाहन चालक परेशान। शहर के कोतवाली चौराहा पर और मैन मार्केट में जाम लग गया। वाहनों की लगी लंबी कतार, वाहन चालक फंसे हुए नजर आए बताया गया है कि अत्यधिक भीड़ बाजारों में त्यौहार के चलते देखी गई जिससे जाम के हालात बने नजर आए।वही आए दिन शहर में जम के हालात बनते है।