जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं महाराण प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रोजगार सहायता शिविर लगाया गया. महाविद्यालय में आयोजित शिविर का सांसद सी.पी. जोशी एवं कलक्टर आलोक रंजन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. शिविर के दौरान 650 में से 355 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया.