कोरबा में हुई मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी। वहीं बारिश थमने पर प्रकृति की खूबसूरती खिल गई है। बादलों ने पहाड़ों को आगोश में ले लिया है। झरने की आवाज से वातावरण झूमने लगे।बादलो के आगोश में पहाड़ी, जंगल से घिरे खेत और ऊंचाई से गिरता झरना, ये खूबसूरत तस्वीर बालको से 10 किलोमीटर परसाखोला पिकनिक स्पॉट की है।