नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवनशाह तिराहे पर स्थित एक दुकान को खाली कराने पहुंची प्रशासनिक टीम को कुछ ही देर में कार्रवाई रोकनी पड़ गई। जिस दुकानदार को बेदखल करने के लिए प्रशासन शटर का ताला तोड़ और शटर को काट कर कार्रवाई कर रहा था, उसने कार्रवाई के दौरान न्यायालय का स्टे होने का दावा कर दिया। इस पर प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी और टीम बैरंग लौट गई।