हनुमना तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ गाव में जबरन जमीन में कब्जा करने का मामला सामने आया है पीड़ित ने आज 30 अगस्त की सायंकाल 4 बजे हनुमना के एसडीएम तहसीलदार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।हनुमना तहशील क्षेत्र के खटखरी गाव निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2018-19 में उन्होंने शिवगढ़ में एक जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री और पट्टा भी है।